कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर नगर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दबोली का मामला आया सामने बालाजी बर्तन भंडार की शॉप के मालिक को जबरन गलत केस में फंसाने की मिली धमकी भाजपा पार्टी की मीनाक्षी पांडे की दो साथी महिलाओं द्वारा दुकान पर जाकर के बर्तन खरीदारी की दुकानदार द्वारा पैसे मांगने पर दोनों महिलाएं भड़क गई और अपने आप को मीनाक्षी पांडे के साथ रहने की बात कही और कहा कि हम पैसे नहीं देंगे जो करना हो कर लो हम मीनाक्षी पांडे के साथी हैं हम किसी से नहीं डरते दुकान मालिक को जबरन गलत केस के मुकदमे में फंसाने की धमकी दीअपने आप को भाजपा पार्टी की बड़ी नेता और दुर्गा सेना की जिलाध्यक्ष कहने वाली मीनाक्षी पांडे का वीडियो हुआ वायरल मीनाक्षी पांडे दुकान मालिक के परिवार को खुद रोड पर खड़े होकर धमकाते हुए नजर आई सत्ता की ताकत का दुरुपयोग करती मीनाक्षी पांडे पीड़ित दुकान मालिक की पत्नी ने लगाई महावीर सेना दुर्गा सेना के जिलाध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष से न्याय की गुहार


















