Advertisement

महाविद्यालय, कानपुर में Cyber ‘Cyber Crime’ विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया

आज दिनांक 01/12/21 को दयानन्द महिला के सभागार

प्रशिक्षण महाविद्यालय, कानपुर में Cyber ‘Cyber Crime’ विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम जागरूकता कार्यक्र डॉ. रत्ना गुप्ता के माध्यम से  शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या शीर्वचनों एवं उत्साहवर्धक विचारों जी के आशोबेचना हुआ । कार्यक्रम में बी०एड० प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की छात्राओं- स्वाति, सरिता, पूजा, शिवानी आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. मंजू गुप्ता ने किया जबकि सहयोग डॉ. अंकुर सिंह, डॉ जमाल ( वरिष्ठ प्रवक्ता), डॉ० अर्चना सक्सेना ने किया। कार्यक्रम की रिपोर्टिंग डॉ. शमाइल अन्जुम ने की।

रिपोट सागर गुप्ता

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh