Advertisement

कानपुर के काशीराम ट्रामा सेंटर में हुई चुनावी बैठक

कानपुर के काशीराम ट्रामा सेंटर में हुई चुनावी बैठक के साथ अध्यक्ष व महामंत्री  ने  अपने कार्यकारी के साथ बैठक की, बैठक के दौरान अध्यक्ष ने अपने कार्यकारिणी सदस्य टीम को मनोनयन करके उनके पद को सम्मान दिया और कहा कि चाहे दिन हो या रात हम अपनी सेवाएं  करते रहेंगे चाहे जिस तरह से, सरकार हमें तनख्वाह दे या ना दे हम अपने लगन शीलता से अपने काम को निस्तापन से करते रहेंगे लोगों को इमानदारी से काम करने को कहा साथ ही यह कहा गया चाहे किसी तरह की दिक्कत आए हम आपके साथ हैं अध्यक्ष व महामंत्री ने उनके पद को ऊंचा  कर दिया ।

Repoprter-Abhishek Kathariya

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh