कानपुर महानगर
25/12/21
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी के निर्देशानुसार भाजयुमो कानपुर उत्तर जिला अध्यक्ष शिवांग मिश्रा के नेतृत्व मे देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेई की 98वी जयंती पर भाजपा युवा मोर्चा उत्तर के अंतर्गत चारों विधानसभा, कल्याणपुर, गोविंदनगर, आर्यनगर एवं सीसामऊ विधानसभा में अटल युवा संकल्प यात्रा बाइक रैली एवं मिष्ठांन वितरण का कार्यक्रम आज अटल युवा संकल्प यात्रा कार्यक्रम के संयोजक ऋतुराज मिश्रा, आशीष बाजपेई, नितेश सोनकर, एवं रजत मिश्रा द्वारा आयोजित किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि राज्यमंत्री नीलिमा कटियार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के स्मृति चिन्ह पर श्रद्धा के पुष्प समर्पित करते है कहा कि विश्वपटल पर जब तक भारत माता की यशगाथा है, देश नही भूलेगा, अपने नेता अटल बिहारी को, मां भारती के अमर सपूत, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई हमारे लिए अमर अटल है, इसके पश्चात् राज्यमंत्री ने अटल युवा संकल्प यात्रा बाइक रैली का प्रारम्भ अशोक नगर मोतीझील चौराहे से युवाओं के साथ स्वयं बाइक चला के पूरी कल्याणपुर विधानसभा का भ्रमण किया जहाँ जगह जगह लोगों ने अपने घरों से निकल कर अटल बिहारी बाजपेई जी अमर रहे अमर रहे, जब तक सूरज चाँद रहेगा अटल बिहारी बाजपेई नाम रहेगा, के नारे लगा रहे थे. अटल युवा संकल्प यात्रा बाइक रैली का समापन करते हुए युवा मोर्चा जिला महामंत्री पवन गुप्ता ने कहा कि राजनीति के अजातशत्रु,अपने वक्तृत्व कला से विरोधियों से भी ताली बजवा देने वाले,कवि जैसे कोमल हृदय परन्तु वैश्विक धमकियों को अनसुना कर परमाणु परीक्षण करने वाली इस्पाती संकल्पशक्ति के धनी, देश मे दूरसंचार क्रांति ,स्वर्णिम चतुभुर्ज सहित सैकड़ों योजनाओँ के जनक ,हमारे विचार परिवार के श्रद्धापुंज ,प्रेरणा पुरुष ,स्टेट्समैन लीडर स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मजयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र का शत शत नमन ।आप का जीवन हमारी प्रेरणा का स्रोत है, इसी क्रम मे गोविंदनगर मे विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा देश के पूर्व प्रधानमंत्री “भारत रत्न” श्रद्धेय अटल जी की जयंती पर सादर नमन। उनका सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा, उनका व्यक्तित्व आने वाली पीढ़ियों को देशहित में कार्य करने की हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। आर्यनगर मे एम एल सी सलिल विश्नोई ने कहा भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी, जिन्होंने अपना जीवन अपने देश के उत्थान एवं कल्याण हेतु जिया, जिनकी वाणी से असाधारण शब्दों को सुनकर आम जन उल्लासित होते रहे और उनके कार्यों से देश का मस्तिष्क हमेशा ऊंचा होता रहा।, सीसामऊ मे सुरेश अवस्थी ने कहा कि हमारे पथप्रदर्शक, परम श्रद्धेय श्री अटल बिहारी बाजपेयी केशब्द युग युगांतर तक समस्त देशवासियों को प्रेरणा देते रहेगें तथा युवा मोर्चा कानपुर उत्तर के सभी 14 मंडल अध्यक्षों व जिला पदाधिकारियों के सभी विधानसभा का भ्रमण किया, जिसमे मुख्य रूप से नीलिमा कटियार, सुरेंद्र मैथानी, सलिल विश्नोई, सुरेश अवस्थी, अभिमानु त्यागी, पवन गुप्ता, कौशलेंद्र, जिला मीडिया प्रभारी अजय दीक्षित, ऋतुराज मिश्रा, अंशु ठाकुर, शुभम दीक्षित, मीनाक्षी गुप्ता, विवेक शील, शिवेश दुबे, परमवीर, आशीष बाजपेई, नितेश, रोहित ठाकुर, रोहन, रजत, अतुल, प्रिंस सोनकर, भरत, विवेक, मोहित, अंकित, राहुल
शिवांग मिश्रा जी भारतीय जनता युवा मोर्चा आदि लोग उपस्थित रहे
UPTV7 NEWS
संवाददाता भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट


















