पूर्व मंत्री और सांसद मनोहर लाल की बेटी ने अपने भाई और पूर्व विधायक के बेटों पर लगाए जान से मारने की कोसिस के गंभीर आरोप…मनोहर लाल की बेटी ने इसकी पुलिस से शिकायत की लेकिन उनका आरोप है कि उनके भाई और पूर्व में विधायक रहे राम कुमार के दबदबे के चलते पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही…
अमेरिका में रहने वाली मधु सिंह पूर्व मंत्री मनोहर लाल की बेटी हैं जो फिलहाल शादी के बाद से अमेरिका में पति और बच्चो के साथ ही सेटल्ड है।मधु सिंह का आरोप है कि बीती 13 तारीख को वो अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने अमेरिका से भारत आई थी इस दौरान जाजमऊ के वाजिद पुर स्थित अपने पिता के मकान में रहने पहुंची तो भाई रामकुमार के बेटों एकलव्य और अविजित ने उनको घर मे घुसने से रोक दिया जैसे तैसे पिता के कमरे में गयी तो बाद में दोनो भतीजो और उनकी पत्नियों ने उनका सामान बाहर फेंक दिया यही नही मधु सिंह का आरोप है कि एकलव्य की पत्नी पायल के कहने पर उनपर गाड़ी चढ़ा कर मारने का भी प्रयास किया गया।बकौल मधु सिंह जैसे तैसे उन्होंने अपनी जान बचाई और रिश्तेदार के घर शरण ली।मधु सिंह ने इसकी शिकायत डीएम ,एसीएम2 और पुलिस से भी की लेकिन पूर्व विधायक रामकुमार के दबदबे के आगे पुलिस ने सरेंडर कर दिया।…..और अब वो थाने व चौकी के चक्कर लगा रही है।मधु सिंह ने बताया कि उनके पिता की वसीयत के हिसाब से प्रोपर्टी में उनका भी हिस्सा है फिर भी भाई और उनके बेटे उन्हें घर मे नही घुसने डके रहे हैं।अब देखना होगा कि पुलिस मामले में क्या कारवाही करती है
कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















