Advertisement

एस0एस0आर0 ग्रुप मड़ावरा के तत्वाधान में विशाल नेत्र शिविर हुआ सम्पन्न

मड़ावरा-एस0एस0आर0 ग्रुप मड़ावरा के तत्वाधान में सतगुरु नेत्र चिकित्सालय सतगुरु नगर आंनदपुर जिला विदिशा द्वारा विशाल नेत्र शिविर का आयोजन कस्बा मड़ावरा के एस एस आर स्कूल में किया गया।जिसमें नेत्र परीक्षण,शुगर,ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गयी।नेत्र विशेषज्ञों द्वारा 150 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया।जिसमें 60 मरीजों को मोतियाबिंद पाये जाने पर ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।मरीजों को प्राइबेट वाहन से सतगुरु नेत्र चिकित्सालय सतगुरु नगर आंनदपुर भेजा गया।जहां मरीजों को रहने खाने-पीने के साथ दवाई,चश्मा,आने-जाने की निःशुल्क व्यबस्था की गयी।विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर में मुख्यरूप से एस0एस0आर0 ग्रुप संस्थापक सुशील सोनी,एडवोकेट नूरनिजाम खान,विवेक पाठक,स्वप्निल सोनी,सोनू सोनी,अशोक सोनी,शिव शंकर तिवारी आदि का सहयोग रहा।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh