Advertisement

जनविश्वास यात्रा का जगह-जगह फूलो से भव्य स्वागत

कानपुर।केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने व जानकारी देने के लिए भाजपा द्वारा विगत 19 दिसंबर को शुरू की गई जनविश्वास यात्रा के रविवार को भाजपा दक्षिण जिले मे पहुचने पर जगह-जगह भाजपाईयों ने गगनभेदी नारो के साथ पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।
शनिवार की शाम भाजपा दक्षिण जिले मे पहुची जनविश्वास यात्रा के रात्रि में ठहराव के बाद सुबह रविवार लगभग सुबह 10 बजे यात्रा पुनः प्रारंभ हुई।लगभग 1 किलोमीटर लंबी जनविश्वास यात्रा में चौपहिया वाहनो के आगे आगे स्कूटर-मोटरसाइकिल पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हाथो मे भाजपाई झंडे थामे चल रहे थे।यात्रा के बीच मे रथनुमा भाजपा के झंडे बैनरों से सुसज्जित वाहन मे जिस विधानसभा में यात्रा पहुची वहां के विधायक रथ पर सवार हो लिए।शहर के दक्षिण इलाके मे तो यात्रा का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा।दक्षिण के प्रमुख चौराहो नंदलाल, चावला पर यात्रा को निकलने मे घंटों लग गए।किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र में रथ पर आगे भाजपा दक्षिण जिले की अध्यक्ष डा.बीना आर्या पटेल के साथ विधायक महेश त्रिवेदी थे।रथ पर माइक थामे अध्यक्ष डा.पटेल भाजपा सरकारों मे हुए विकास कार्यों का बखान करते हुए चल रही थी।चावला मार्केट चौराहे पर जैसे ही यात्रा पहुची भाजपाईयो का हुजूम यात्रा के स्वागत को उमड पडा।यहां भाजपाइयो ने जोरदार नारेबाजी कर यात्रा का फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया।यहां स्वागत के लिए भाजपाइयों ने चौराहे को रंगबिरंगी गुब्बारे से भी सजा रखा था।यात्रा यहां से पापुलर धर्मकांटा चौराहा को बड गई।चावला चौराहे पर यात्रा का पार्षद नवीन पंडित, प्रकाश वीर आर्य, सरदार हरप्रीत सिंह,अरूण कुमार बाजपेयी,राजेश सेठी, राजीव अवस्थी, दिव्यांशु बाजपेयी, देवेन्द्र सब्बरवाल, सरदार हरजिंदर पाल सिंह लांबा, शालू आर्या आदि ने स्वागत किया।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh