Advertisement

निषाद पार्टी का एक दिवसीय कैडर कैंप हुआ सम्पन्न

जनपद ललितपुर की तहसील महरौनी में निषाद पार्टी द्वारा एक दिवसीय कैडर कैंप सद्भावना सम्मेलन जिलाध्यक्ष महेश रायकवार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें महरौनी विधानसभा के समस्त ग्रामों से रैकवार,केवट, कश्यप,कहार आदि नया वर्ष मिलन समारोह मैं उपस्थित रहे एवं सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखे इसी बीच आरक्षण नहीं तो भाजपा को वोट नहीं के नारे लगे आगामी विधानसभा चुनाव मैं आरक्षण नहीं तो भाजपा को वोट नहीं मछुआ समुदाय के 12% यानी 120000 जिला ललितपुर में मछुआ समुदाय निवास करता है उनको आज तक राजनीति में कोई हिस्सा नहीं मिला ऐसे में अपनी पहचान कराने के लिए वह निषाद पार्टी के नेतृत्व में अपना प्रत्याशी चुन रहे हैं और वह अपना प्रत्याशी उतारकर अपनी पहचान बनाने का काम रैकवार समाज करेगी उनको सभी राजनीतिक दलों ने ठगने का काम किया है अब मछुआ समुदाय सतर्क हो चुका है और अपने बच्चों के खातिर आरक्षण की मांग कर रहा है अगर आरक्षण नहीं तो भाजपा को वोट नहीं अगर आरक्षण भाजपा नहीं देती है तो 120000 बोट जनपद ललितपुर के अदर जगह वोट डालने का काम करेंगे आरक्षण नहीं तो भाजपा को वोट नहीं यह नारे के साथ साथ मीटिंग समाप्त हुई।मीटिंग के दौरान जिला उपाध्यक्ष कमलेश कश्यप, जिला महासचिव पीयूष रैकवार, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष हेमलता भारती, रैकवार नगर उपाध्यक्ष ललितपुर विधानसभा अध्यक्ष सदर मुकेश महरौनी, हरगोविंद, जिला मंत्री नंदकिशोर समेत कार्यकर्ता एबं क्षेत्रबासी मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh