दिनांक 02.01.2022 को संयुक्त सामाजिक पारिवारिक मंच कानपुर के अध्यक्ष संतलाल कश्यप बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजपाल कश्यप जी एमएलसी अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी…. एवं विशिष्ट अतिथि विधायक अमिताभ बाजपेई रहें।डा. राजपाल कश्यप ने कहा कि बीजेपी ने सभी जातियों को ठगने का कार्य किया है। कश्यप समाज के लिए कुछ नहीं किया। महंगाई से गरीब आदमी परेशान है। खेतों में छुट्टा साड़ घूम रहे है। राशन देने के नाम पर खिलवाड़ कर रहे। पेंशन, नौकरी, छात्रवृत्ति सब पी गये। अपराध बढ़ा है। महिलाएं असुरक्षित है। समाजवादी पार्टी सभी जातियों के लिए कार्य करती थी कोई भेदभाव नहीं था। सबक सम्मान था। सबको पेंशन छात्रवृत्ति आदि दी जाती थी। सभी वादे पूरे किये गये लैपटॉप, मेट्रो, आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे आदि समाजवादी सरकार में दिया गया।
कानपुर में नवीन मार्केट का सुंदरीकरण, पार्किंग, फूलबाग पार्क का सुंदरीकरण आदि किया गया था।विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा- कि जो यह बीजेपी ने पिछड़ो के अधिकारों का हनन किया है इसका जवाब पिछड़े लोग इस चुनाव में देगें। स्थल पर- रामकुमार निषाद, डा. इमरान, कुतुबुद्दीन मंसूरी,मो.हसन रूमी, अभिषेक गुप्ता मोनू, सर्वेश यादव, वरूण यादव, हाजी जिया, अमित मेहरोत्रा बबलू, मो. सारिया, नंदलाल जायसवाल, मनोज गुप्ता, राजेश गुप्ता,पप्पन शर्मा, कृपाशंकर त्रिवेदी, सिराज हुसैंन,शारिक, हर्ष नागवंशी दिनेश, निशांत, सौरभ , विकास गुप्ता, नसीम आदि मौजूद रहे।
UPTV7 NEWS
भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट


















