Advertisement

तहसीलदार ने पैमाइश कराकर चकरोड से कब्जा हटवाया

मड़ावरा।ललितपुर-तहसीलदार मड़ावरा ने पैमाइश कराकर चकरोड की भूमि से अबैध कब्जा हटवाया। तहसीलदार मड़ावरा अभिमन्यु कुमार ने मौजा रनगांव की आराजी संख्या 1402, रकबा 0.051 हे. जो कि चकरोड में दर्ज है जिसकी पैमाइश नायब तहसीलदार, राजस्व टीम द्वारा की गई तथा चकरोड के दोनों ओर पत्थर लगवा दिये गए। पैमाइश के समय दोनों पक्ष उपस्थित रहे। पैमाइश से दोनों पक्ष संतुष्ट हैं।
इस दौरान प्रथम पक्ष के रघुवीर सिंह, सोहन सिंह, द्वतीय पक्ष के रामगोपाल, गवाह श्यामलाल, जगभान, अमर सिंह, राजस्व निरीक्षक, राजस्व टीम आदि उपस्थित रही।

मु0 जाकिर मंसूरी

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh