Advertisement

सपा कल्याण पूर्व प्रत्याशी के केंद्र कार्यालय का उद्घाटन

कानपुर, समाजवादी पार्टी कल्याणपुर प्रत्याशी सतीश निगम के रावतपुर स्थित केंद्र चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन से पहले पूजा अर्चना हवन का कार्यक्रम आयोजन किया गयाऔर भगवान से जीत का आशिर्वाद लिया। इस अवसर पर सतीश निगम ने बताया कि भाजपा के राज में जनता बेहाल कमरतोड़ महंगाई घरेलू महिलाएं परेशान , युवा परेशान ऐसी स्थिति में रोजगार, व्यापार, कम महंगाई करने के लिए समाजवादी पार्टी सत्ता में आने को तैयार है जनता समाजवादी पार्टी को प्रदेश में लाना चाहती है अखिलेश यादव मुख्यमंत्री पुन बनाना चाहती है ।इस अवसर पर भौती मौरंग गिटटी व्यापार मण्ड़ल अध्यक्ष अन्नू पंडित ने माला पहनाकर निगम को अपना पूरा समर्थन दिया ।कार्यकम में हजारों समाजवादी नेता और कार्यकर्ताओं ने सकल्प लिया जितने का उसमे प्रमुख लोगों में चंद्र शेखर यादव , राकेश शुक्ला ,वासिफ़ सिददीकी ,उपेन्द्र पाण्डे, वासिफ सिद्दीकी, रिंकू चौहान, फुलू यादव, दीपक श्रीवास्तव आदि हजारों लोग मौजूद रहे

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh