लाठी मोहाल फीलखाना में घर में अकेली वृद्ध महिला मृत पाई गई जिनका नाम सुमन गांव उम्र 60 वर्ष पति सत्यनारायण गौड़ बड़े बेटे पियूष गौड़ के साथ 2 मंजिला इमारत में रहती थी एक बेटा उनका अलीगढ़ में बैंक में था दूसरा बेटा साथ यहां रहता था बेटे व पड़ोसी से बातचीत में जानकारी होने पर बताया गया कि दोपहर 12:00 बजे तक मां जीवित थी उसके बाद वह मृत पाई गई घर वालों ने उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल ले गए वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया
UPTV7 NEWS
कानपुर से भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट


















