Advertisement

सपा महाराजपुर प्रत्याशी ने गुरुद्वारे में माथा टेका, अरदास में हुए शामिल

कानपुर, डॉ गुरमीत सिंह सैनी राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सभा प्रभारी कैंट छावनी महाराजपुर के नेतृत्व में गुरुद्वारा श्री गुरु बाबा अजीत सिंह बाबा जुझार सिंह साहब में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी 217 महाराजपुर सरदार फतेह बहादुर सिंह गिल को सरोपा भेट किया गया प्रत्याशी ने गुरुद्वारे माथा टेक अरदास में शामिल हुए। फतेह बहादुर गिल ने कहां कि ,वाहे गुरु जी दा खालसा वाहेगुरु जी दी फतेह, गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है गुरु ने चाहा तो फतेह बहादुर गिल की फतेह होगी महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी से जनता बेहाल है परिवर्तन होगा। गुरूद्वारे के प्रधान सरदार सतविंदर सिंह सत्ता ,सतनाम सिंह निन्ना नगर सचिव अल्पसंख्य सभा कानपुर महानगर ,जतिन कोहली ,रिजवान बिन जफर , इरफान बिन जफर , शानू , रशपाल सिंह,अर्जुन सिंह ,मंगल सिंह , रणजीत सिंह,हरजीत सिंह , इत्यादि लोग मौजूद रहे

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh