कानपुर, हिंद के वाली ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स पूरी दुनिया बड़े ही अदब एहतमाम के साथ मनाती है इसी संदर्भ में हाजी ज़िया नेतृत्व में कल बाजार में आईना कलेक्शन एवं मिनहाज फुटवियर के तत्वधान में कुल शरीफ होने के बाद लंगर ए आम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई के छोटे भाई परिमल बाजपेई उपस्थित हुए लोगों को लंगर वितरण किया। इस अवसर पर हजारों अकीदत मन्दो ने लंगर का लुफ्त लिया कार्यक्रम में रईस मलिक बाकऊ, पूर्व चेयरमैन पार्षद भोलू कुरुक्षेत्र रोज बॉबी इमरान अहमद जुबेर शमसुद्दीन चाचा, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
गरीब नवाज के उर्स के मौके पर लंगर ए आम


















