Advertisement

गरीब नवाज का 810 वां उर्स बेकन गंज में मनाया गया

कानपुर-गरीबो के दाता गरीब नवाज़ (रह०अलै०) का सालाना 810 वां उर्स बेकन गंज पानी टंकी के पास पूर्व डिप्टी मेयर हाजी सुहैल अहमद की सरपरस्ती में मनाया गया।विदित हो कि पिछले 6 वर्षो से बेकन गंज में ख्वाजा के दीवाने उर्स मनाते आ रहे हैं।उर्स में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की ज़िंदगी पर रोशनी डालते हुए कारी सफदर रज़ा नूरी ने कहा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती ने हमेशा इंसानियत को आम किया आप ज़ुल्म के आगे कभी नही झुके आपने ज़ालिम का खात्मा किया अल्लाह का निज़ाम कायम किया,आपने हमेशा गरीबो का साथ दिया जिस कारण आपको गरीब नवाज़ के लक़ब से नवाजा गया।उर्स का आगाज़ तिलावत ए क़ुरआन पाक से किया गया,उर्स में रशीद मोहानी की नात पर नाजरीन झूम उठे।उर्स के बाद कारी अब्दुल क़य्यूम ने अल्लाह से मुल्क में अमन कायम रहने की दुआ की,उर्स का संचालन अच्छे हशमती ने किया तो उर्स का एहतिमाम सलीस अहमद उर्फ पप्पू ने किया।उर्स में प्रमुख रूप से सहयोग ज़फ़र हयात हाशमी,नईम (बबलू रेडिमेड) गुड्डू(चांद बिल्डिंग)इरशाद बर्तन वाले रियाज़ कश्मीरी,मुहम्मद इफ्तिखार उर्फ ठाकुर गुड्डू बर्तन वाले,इमरान,नदीम,सद्दाम रेडिमेड वाले,जमील उर्फ मामू अतीक,नसीर खान,मुन्ना,अफ़ज़ाल,मुश्ताक़,आदि ने किया।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh