विगत दिनांक 20 फरवरी 2022 को कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता धर्मवीर हर्षा जी की मुस्लिम जिहादियों द्वारा धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई जिसके फल स्वरुप पूरे प्रदेश का हिंदू जनमानस अत्यंत क्रोधित एवं व्यथित है मुस्लिम जिहादियों द्वारा की गई हत्या यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पूर्व भी दिल्ली में अंकित सक्सेना, फरीदाबाद में निकिता तोमर, महाराष्ट्र के पालघर में हिंदू नागा साधुओं की हत्या उ प्र विष्णु गोस्वामी, वीराम लिंगम तमिलनाडु, ध्रुव त्यागी दिल्ली, चंदन गुप्ता कासगंज, अंकित शर्मा दिल्ली, प्रशांत पुजारी कर्नाटक, विधु जैन पंजाब, ट्विंकल शर्मा अलीगढ़, डॉक्टर पंकज नारंग दिल्ली, रिया गौतम दिल्ली, बंधु प्रकाश पश्चिम बंगाल, कमलेश तिवारी उ प्र, प्रीति रेड्डी हैदराबाद, आदि ऐसे सैकड़ों बर्बर हत्या मुस्लिम जिहादियों द्वारा की गई इसी के विरोध में आज मिलिट्री कैंप चौकी जूही नेहरिया ट्रांसपोर्ट के पास दिलीप सिंह बजरंगी जिला संयोजक बजरंग दल दक्षिण के नेतृत्व में आज बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिहादियों का पुतला दहन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई है कि हर्षा हिंदू के हत्यारों को गिरफ्तार कर शीघ्र अति शीघ्र फांसी सुनिश्चित कराई जाए जिससे आम हिंदू जनमानस में भी सुरक्षा का भाव जाग सके,
UPTV7 NEWS
संवाददाता भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट


















