Advertisement

जिला कारागार में बंदियों के मानसिक विकास व शुद्धि के लिए भजन कीर्तन एवं 200 भगवत गीता वितरण

कानपुर, अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति व इस्कॉन के तत्वाधान में माती जिला कारागार में बंदियों के मानसिक विकास व शुद्धि के लिए भजन कीर्तन एवं 200 भगवत गीता वितरण का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कारागार प्रांगण में संपन्न हुआ इस मौके पर इस्कान प्रभु दिव्य नितई दास जी ने बंदियों को भगवत गीता के उपदेश से अवगत कराया जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि भगवत गीता का पाठ निरंतर करने से मन को शांति प्राप्त होती है जेलर के के सिंह ने उपस्थित 200 बंदियों को भगवत गीता वितरण कराया समिति के चेयरमैन आशुतोष बाजपेई ने जेल स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया समिति महासचिव योगेश वाजपेई ने बताया कि धर्म के मार्ग में हमेशा अडिग रहना चाहिए इस्कॉन से चंदन श्रीकांत दीपू शिवम द्विवेदी अरुण कुमार द्विवेदी आदेश शुक्ला और समिति से अंकुश अग्रवाल हिमांशु छोटू ,फौजी धर्मेंद्र पाल, गोलू आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh