Advertisement

गैंगरीन से अंगूठा गवाने वाले पीड़ित मरीज ने एक बार पुनः कलेक्ट्रेट में ज़िलाधिकारी नेहा शर्मा से लगाई न्याय की गुहार

गैंगरीन से अंगूठा गवाने वाले पीड़ित मरीज ने एक बार पुनः कलेक्ट्रेट में ज़िलाधिकारी नेहा शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है।फिलहाल जिलाधिकारी ने उसे फिर कार्यवाई का आश्वाशन दिया है।आपको बतादे की ठिकरा के लोहार खेड़ा निवासी अशोक राजपूत पेट की बीमारी से ग्रसित थे। बीते 20 फरवरी को वो कल्यानपुर के लकी हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे जहां उनका ऑपरेशन हुआ था।ऑपरेशन के दौरान ही उनके हाथ मे गलत तरीक़े से बीगो लगा दिया गया जिससे बाद में अशोक राजपूत के हाथ मे तेज दर्द के साथ अन्गुठा काला पड़ने लगा।जिस पर उनका अंगूठा काट दिया गया।वही बाद में दूसरे डॉक्टर को दिखाने के बाद पता चला कि हाथ मे गैंगरीन हो गया है और हाथ काटना पड़ेगा।जिस पर लकी हॉस्पिटल प्रबंधन ने इलाज के लिए साफ तौर पर इनकार कर दिया।मामले की जानकारी के बाद ज़िलाधिकारी नेहा शर्मा उक्त मामले में कार्यवाई के निर्देश जारी किये जीसपर लकी हॉस्पिटल को सील कर दिया गया और FIR कराने के निर्देश जारी हुए।वही पीड़ित जिलाधिकारी नेहा शर्मा से मिला तो कार्यवाई और इलाज का आश्वाशन मिला।लेकिन कई दिन गुजर जाने के बाद पीड़ित का न तो मुकदमा दर्ज हुआ और न ही इलाज की पहल शुरु की गई तो आज एक बार पुनः पीड़ित अशोक राजपूत कलेक्ट्रेट पहुच गया और जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।पीड़ित मरीज अशोक राजपूत ने बताया कि मामले में जिलाधिकारि नेहा शर्मा कार्यवाई और इलाज का आश्वाशन दिया है।लेकिन तकलीफ बढ़ती जा रही है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh