युवक ने महिला की गला घोंटकर की हत्या
सिलाई मिस्त्री ने की महिला की हत्या
सर्विंलांस की मदद से हुआ मामले का खुलासा
युवक ने घर में अकेली महिला की गला घोंटकर कर दी हत्या..आपको बता दें कि देर रात युवक महिला को फोन पर बात करता देखकर गुस्सा गया…जिससे युवक ने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी …जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त महिला का पति और बेटी भी घर पर मौजूद नहीं थे……कानपुर आउटर के थाना बिधनु पुलिस ने सर्विंलांस टीम की मदद से 72 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया..पूछताछ में पाया गया कि आरोपी युवक सिलाई मशीन रिपेयरिगं का काम करता है…… मशीन रिपेयरिगं के सिलसिले में ललित के घर भी आना जाना था…..आने जाने से मृतका सरोजनी से जान पहचान बढ़ गई….. आरोपी अंकुर ने बताया कि 29-30 की रात को उसे पता चला कि ललित अपनी पहली पत्नी की बेटी के साथ उसके घर गया है, घर पर सरोजनी अकेले थी.. अंकुर ने बताया कि देर रात जब वह घर गया तो सरोजनी किसी से फोन पर बात कर रही थी इस पर अंकुर ने आपत्ति की तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इससे अंकुर ने सरोजनी का गला घोट कर मार दिया और काल डिटेल डिलीट करके वहां से भाग निकला….जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी को भी दबोच लिया है..
युवक ने महिला की गला घोंटकर की हत्या


















