कानपुर पब्लिक इण्टर कालेज में विद्यालय के गुणी विद्यार्थियों के द्वारा एक वृहद विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के बच्चो के द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री शलेन्द्र द्विवेदी जी के द्वारा हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का संचालन श्रीमती ऋतु सिंह, श्रीमती अंकिता डैनियल सिंह श्रीमती चक्रकांता, मारिया मलहोत्रा के द्वारा किया गया प्रदर्शनी में सम्मलित गणमान्य अतिथियों में श्रीमती लिना सिंह, मीना सिंह, बीना सिंह, लीना सिंह, संवन्तु रोजी अमरेश त्रीपाठी, एवं अमीता शुक्ला शामिल थे विद्यालय के मनेजर श्री सैमुएल सिंह ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं डैनियल सिंह के द्वारा पाँच श्रेष्ठ माइल को पुरुस्कृत भी किया गया।
कानपुर पब्लिक स्कूल मे विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ


















