Advertisement

प्रधानमंत्री की माता के निधन पर दुख प्रकट कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

कानपुर, यूवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानू द्वारा प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की श्रद्धेय माताजी हीरा बेन के निधन पर दुख प्रकट कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया कवलजीत मानू ने बताया की देश के प्रधानमंत्री ने जनता के हित के कार्यों को सम्पूर्ण निभाया, आज इस दुख की घड़ी मे यूवा सिख मोर्चा के सभी सदस्य उनके साथ हैँ ।हीरा बा का सम्पूर्ण जीवन उच्च प्रेरणादाई मूल्यों,कर्म प्रधानता,समर्पण के साथ त्यागपूर्ण रहा है।प्रार्थना है कि वाहेगुरु उनको अपने श्रीचरणो में स्थान दें।मुख्य रूप से रामसुन्दर , प्रमोद , रुपेश कुमार, पवनप्रीत सिंह लीलाराम, महेश मिश्रा बबलू, मीना कनोजिया उपस्थित रहें

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh