कानपुर,दिन शुक्रवार को टैगोर बाल मन्दिर बालिका इंटर कॉलेज हरबंश मोहल, कैनाल रोड प्रदर्शनी में विज्ञान एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय के समस्त 400 छात्र/छात्राओ ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया गया। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण जे.से. बी. दफ्ती और सिरिंज से कार्य करते हुए दिखाया गया, ए. टी. एम मशीन से रुपए और सिक्के का निकलना, कानपुर का मेट्रो स्टेशन,शादी बारात के लिए गेस्ट हाउस, सुंदर सलाद डेकोरेशन,केदारनाथ मन्दिर,स्मार्ट विलेज,अन्य प्रदर्शनी का आकर्षण प्रदर्शनी में पैरेट्स भारी संख्या में आकर सभी बच्चों को आशीर्वचन और उत्साहवर्धन किया।प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि श्याम सिंह पवार जन सामक के सम्पादक ने कार्यक्रम का उदघाटन किया और छात्रों का उत्साहवर्धन करके और विद्यालय की उत्तरोत्तर उन्नति हो यही नववर्ष की शुभकामना दी।
इस अवसर पर विधायक प्रबंधक – सुशील गुप्ता,प्रबंधिका – सीमा गुप्ता, प्रधानाचार्य -श्री विकास श्रीवास्तव ,समस्त शिक्षक गण आशा बल्दुआ,किरण मिश्रा,रश्मि निगम,राजेश गुप्ता, नाजरीन,अमन साहू,नुपुर पाण्डेय, सोनाली,शिल्पी आदि समस्त विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा प्रदर्शनी का समापन किया गया।
टैगोर बाल मंदिर बालिका इंटर कॉलेज में प्रदर्शनी का हुआ आयोजन


















