कानपुर आज दिनांक 1 जनवरी 2023 दिन रविवार पूर्व तय कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय सक्सेना परिवार का 31वां वार्षिकोत्सव लाजपत भवन मोतीझील मे धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कर्नल अलोक नारायण जी प्रवर्तन अधिकारी नगर निगम एवं विशिष्ट अतिथि राज कुमार सक्सेना से दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया मुंबई से आऐ हास्य कलाकार राजन श्रीवास्तव एवं अन्नू अवस्थी ने लोगो को खूब हंसाया और गुदगुदाया बैठे जन समुह ने नए साल के आगमन पर राष्ट्रीय कवि हेमन्त पाण्डे, दिलीब दुबे के साथ खूब मस्ती की एक समय ऐसा भी था लोग उनके साथ खड़े होकर नाचे और झूमे संस्था के अध्यक्ष चि. सुरेन्द्र सक्सेना ने बताया कि सक्सेना परिवार का 31वां वार्षिकोत्सव है हम लोग प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी मनाया। परिवार के नन्हे-मुन्हे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम और फैशन शो मे भाग लिया उन बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया सक्सेना परिवार के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया और सक्सेना परिवार के जो भी बच्चों ने खेल-कूद और विशिष्ट योग्यता मे देश-विदेश मे एक अपना स्थान बनाया उनको भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम समापन के पहले आने वाले नऐ अध्यक्ष की घोषणा की गई जिसमे सर्व सम्मति से स्व0 राजू श्रीवास्तव जी के मुख्य सलाहकार रहे अजीत सक्सेना को नऐ अध्यक्ष की घोषणा की गई कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कुलदीप सक्सेना, आर.सी. सक्सेना. डा० एम.सी. सक्सेना, शिशिर सक्सेना, विशाल सक्सेना, सी.पी सक्सेना, सुधीर सक्सेना, अजीत सक्सेना, डा० अरुण सक्सेना, मधु सक्सेना, मालिनी सक्सेना, सुनीता सक्सेना, दीपा सक्सेना, डा० एन. के सक्सेना, डा० अरविंद सक्सेना, लव सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
टीवी कलाकारों के साथ लोग झूम उठे


















