कानपुर। अगर आप रात के समय अंजान वाहन में सफर कर रहें हो तो सावधान हो जाओ,, एक मामला थाना चकेरी से सामने आया,, शनिवार की देर रात ई रिक्शा ने बुजुर्ग का निशाना बनाकर लूट लिया,, बुजुर्ग की जेब में रखे रुपये और मोबाइल लुटकर हाईवे किनारे फेक दिया,, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई,, आपको बता दे कि जाजमऊ के जेके कॉलोनी के रहने वाले ओमकार शर्मा की दुकान बिरहाना रोड में है,, ओमकार ने बताया कि देर रात दुकान से घर आ रहें था,, तभी जेके चौराहा पर खड़ा ईरिक्शा सफ़ेद टंकी के लिए किया,, थोड़ी दूर चलने के बाद ईरिक्शा चालक बोला थोड़ा सामान ले लू उसके बाद आपको घर छोड़ दूंगा,, उसके बाद जाजमऊ रामादेवी फ्लाईओवर के ऊपर ले गया,, जहां जबरदस्ती रुपये छीनने लगा विरोध करने गला दबा दिया जिससे चोट लग गई,, जिसके बाद उसने मोबाइल, रुपये और चाभी लूटकर फरार हो गया,, वही बेटे अभिषेक शर्मा ने सूझबूझ से दो दिन में मोबाइल ट्रैक करके ई-रिक्शा चालक की पकड़कर चकेरी पुलिस को सौप दिया,,
ईरिक्शा चालक बना खलनायक, बुजुर्ग को बनाया निशाना


















