कानपुर साउथ ग्राउंड मे दो दिवसीय दिव्यांगों का हुआ मैच मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल ने फीता काटकर किया शुभारंभ स्वर्गीय गोपाल कृष्ण सिंघानिया क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर डिसेबल्ड का पहला दिवस
रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव, जे के सीमेंट व स्पेशल वॉरियर्स क्रिकेट अकादमी के संयुक्त रूप से आयोजित स्वर्गीय गोपाल कृष्ण सिंघानिया क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर डिसेबल्ड का आज पहला दिवस था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री मुरारी लाल अग्रवाल जी थे। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव के प्रेसिडेंट रोटेरियन पुनीत टंडन, प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटेरियन धर्मेंद्र सिंह, रोटेरियन प्रणव चावला और सचिव रोटेरियन नित्या चावला उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र सिंह ने किया और क्लब के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने श्री मुरारी लाल अग्रवाल जी का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कमांड अधिकारी कर्नल समीर कौशिक जी विशिष्ट अतिथि रहे और डॉक्टर परवेज अख्तर स्पेशल अतिथि रहे। इस अवसर पर रोटेरियन अमित अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
पहले मैच में टॉस उत्तराखंड की टीम ने जीता और बैटिंग की। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की टीम में पहला मैच हुआ । उत्तराखंड टीम ने १४५ रन बनाए। उत्तर प्रदेश की टीम १४६ रन बनाकर जीत गई। हरि ॐ ने ४१बाल में १०३ रन नॉट आउट बनाए और उन्हें मन ऑफ द मैच घोषित हुए। उन्हे एक ट्रॉफी और कैश प्राइज दिया गया।
स्वर्गीय गोपाल कृष्ण सिंघानिया क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर डिसेबल्ड का पहला दिवस


















