किदवई नगर थाना क्षेत्र के कंजर पुरवा इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अचानक एक जर्जर दीवार गिर जाने की वजह से एक ही परिवार के बुजुर्ग और मासूम बच्चा दब गया आनन-फानन में लोगों ने मलबे से दोनों लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला और मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया है।
आपको बताते चलें कि पूरा मामला शहर के किदवई नगर थाना क्षेत्र में स्थित कंजरपुरवा इलाके का है जहां रहने वाले नगीना नाम के रहने वाले युवक के घर पर उनकी बुजुर्ग मां कृष्णा देवी और मासूम बेटा कुणाल, पत्नी के साथ रहते है।आज दोपहर अचानक उनके घर के भीतर जब बुजुर्ग मां और मासूम ठंड से बचने के लिए आग ताप रहे थे।उसी दौरान अचानक घर की दीवार गिर बुजुर्ग पर गिर गई।जिसके चलते दीवार के मलबे में बुजुर्ग और मासूम बच्चा दब गया।तेज आवाज सुनकर आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत मलबा हटाना शुरू कर दिया और दबे हुए बुजुर्ग महिला और मासूम बच्चे को निकालने के बाद पास के निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग महिला और मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


















