20 साल बेमिसाल कानपुर समाज सेवा समिति के द्वारा सद्भावना की पहल 20 वी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया।
कानपुर नगर से प्रकाशित होने वाला साप्ताहिक अखबार सद्भावना की पहल की वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
चकेरी जाजमऊ मैं राजरानी पैलेस में सम्मान समारोह व होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों और क्षेत्र के समाज सेवक नेता व सभी पत्रकारों को सद्भावना की पहल टीम ने प्रशस्ति पत्र व शॉल व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और मौके पर उपस्थित अतिथियों ने भी सद्भावना की पहल न्यूज़ टीम की कार्यों की सराहना की और पूरी न्यूज़ टीम को
धन्यवाद दिया।
इस मौके पर सपा विधायक इरफान सोलंकी पूर्व नगर अध्यक्ष चंद्रेश सिंह पूर्व विधायक राम कुमार शहर काजी साकिब अदीब समाज सेवक मुस्तकीम उर्फ बब्बन खान मोहम्मद यहया पत्रकारों के साथ आदि समाज सेवक लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-मोहम्मद नईम


















