कानपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया यानी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉ आर के विश्वकर्मा गुरुवार को शहर पहुंचे। शहर के पुलिस अधिकारियों ने सर्किट हाउस में उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डीजीपी डॉक्टर आरके विश्वकर्मा सुबह 9:30 बजे सर्किट हाउस पहुंच गए। उनके साथ ही स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार भी मौजूद थे। सर्किट हाउस पहुंचने पर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, आईजी प्रशांत कुमार व आईपीएस शिवा सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। डीजीपी बनने के पश्चात श्री आरके विश्वकर्मा पहली बार शहर आए हैं।