“सम्पर्क से समर्थन” कार्यक्रम के अंतिम दिन सांसद पचौरी ने नगर के विशिष्ठ जनों से कि मुलाकात ..
….सॉल पहनाकर किया सम्मान – मिस्ड कॉल के जरिए मांगा जनसमर्थन…..बताई सरकार कि उपलब्धियां
यात्री सुविधा में सुधार हेतु उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रयागराज में आयोजित मंडल स्तर पर सभी सांसदों के साथ मीटिंग में शामिल होगे सांसद पचौरी….
कानपुर 29 जून । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कल्याणकारी कार्यों का रिपोर्ट कार्ड लेकर गुरुवार को सांसद सत्यदेव पचौरी ने नगर अति विशिष्ठ जनों से मुलाकात की। 30 मई से 30 जून तक चल रहे सरकार के महा-जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत “सम्पर्क से समर्थन” कार्यक्रम के अंतिम दिवस गुरुवार को कानपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिविल लाइन स्थित मर्चेंट चेंबर ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट अतुल कनौडिया एवं यूनाइटेड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एवं प्रमुख समाज सेवी इंद्रमोहन रोहतगी से उनके कार्यालय जाकर जनसम्पर्क करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाते हुए 9 वर्षीय उपलब्धियों की प्रचार सामग्री भी प्रदान की इस अवसर पर सांसद पचौरी ने दोनो ही विशिष्ट जनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया । एवं उनके मोबाइल से सरकार के टोलफ्री नंबर पर मिस्ड कॉल के माध्यम से उनका समर्थन भी प्राप्त करते हुए अपनी उपस्थिति को दर्ज करवाया ।
सांसद पचौरी ने बताया की सरकार द्वारा इस निर्देशित मेरी लोकसभा अंतर्गत संचालित महा संपर्क अभियान अंतर्गत “संपर्क से समर्थन” कार्यक्रम के तहत नगर से 50 कार्यकर्ताओ को नगर के 1 हजार विशिष्ठजनों से जनसमर्थन हेतु मुलाकात करने का निर्देश दिया गया था जिसके तहत 20 अति विशिष्ट जनों से मिलने की जिम्मेदारी मुझे दी गई थी आज उस कार्यक्रम का अंतिम दिवस था । उक्त कार्यक्रम के सम्पन्नता के साथ ही उन्हें रेल यात्रा में यात्री सुविधा में सुधार हेतु शुक्रवार को प्रयागराज मंडल स्तर पर सभी सांसदों एवं उत्तर मध्य रेलवे की मंडलीय मीटिंग में शामिल होने के लिए प्रयागराज के लिये प्रयागराज जाना है..।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता मणिकांत जैन एवं विजय मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।


















