Advertisement

अखिल भारतवर्षीय श्री अयोध्यावासी वैश्य महासभा एवं महाराजा मणि कुंडल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में वैश्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह

अखिल भारतवर्षीय श्री अयोध्यावासी वैश्य महासभा एवं महाराजा मणि कुंडल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में वैश्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह श्री शिवप्रसाद गुप्ता बालिका इंटर कॉलेज, ओमपुरवा लाल बंगला में संपन्न हुआ.
इस अवसर पर कानपुर नगर निगम के वैश्य समाज के पार्षदों के साथ – साथ अयोध्यावासी समाज के कर्वी नगरपालिका चेयरमैन श्री नरेंद गुप्ता, बांदा नगरपालिका अध्यक्ष मालती वासु गुप्ता, परसदे पुर नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कौशल, अजयगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष सरोज गुप्ता के साथ साथ बांदा, अतर्रा, गुरुसहाय गंज, अली गंज, उतरौला, बलरामपुर इत्यादि क्षेत्र के सभासदों का सम्मान किया गया.
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कहा कि वैश्य समाज सदैव राष्ट्र भक्त एवं सदाचारी रहा है. आजादी की लड़ाई में और आजादी के बाद राष्ट्र को वैभव शाली बनाने मे उनका महत्पूर्ण योगदान रहा है. भारतीय संस्कृति के रक्षक व पोषक के रूप में भी वैश्य समाज की भूमिका महत्वपूर्ण रहीं हैं. राजनीतिक भागीदारी राष्ट्रवाद को बल प्रदान करेगी.

इस अवसर पर अतिथि श्री सत्यप्रकाश गुलहरे ने कहा कि वैश्य समाज ने अब नयी करवट ली है. पिछ्ले कुछ दशकों से हो रही अपनी उपेक्षा से आहत वैश्य समाज ने नयी करवट ली है. निश्चय ही अतिशीघ्र भारतीय संस्कृति एवं हिन्दुत्व के पोषक के रूप में वैश्य समाज नई दिशा प्रदान करेगा.

बांदा से पधारे राजकुमार गुप्ता ‘राज’ ने वैश्य समाज का आह्वान करते हुए कहा कि हम सबको उप वर्गों के भेद को भूलकर सर्व वैश्य एकता हेतु प्रयास करना चाहिए. वैश्य एकता निश्चित रूप से देश और समाज को शक्ति प्रदान करेगी.
इस अवसर पर महासभा के मुखपत्र “अवध वणिक” के नए अंक का विमोचन महासभा के महामंत्री सुनील गुप्ता एवं प्रधान संपादक उमाशंकर गुप्ता द्वारा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ किया गया

समारोह में नगरपालिका अध्यक्षों के साथ राजकुमार कौशल, स्वप्निल गुप्ता, संतोष गुप्ता( मुलु भैया,) वीरेंद्र गुप्ता, राकेश गुप्ता,( गुड्डू,) आशीष गुप्ता, राजा बेटी, गीता कौशल माधुरी कौशल, यश गुप्ता, कुंती गुप्ता,अनुराधा (पार्वती), सरिता राजकिशोर गुप्ता, रमा देवी मुन्ना लाल गुप्ता, श्वेता दुर्गा गुप्ता, पवन गुप्ता, अरुण गर्ग, संतोष साहू, विकास साहू, अमित गुप्ता, अमित जैसवाल, विनोद गुप्ता, आदर्श गुप्ता, विकास जैसवाल, अभिषेक गुप्ता मोनू, एवं जितेंद्र कुमार को “मणि कुंडल गौरव” सम्मान से सम्मानित किया गया.
समारोह का संचालन उमाशंकर गुप्ता एवं अध्यक्षता…… ने की.
समारोह को सफल बनाने में सर्व श्री सिद्ध गोपाल प्रभाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थान,समारोह को सफल बनाने में सर्व श्री सिद्ध गोपाल प्रभाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थान, सुनील गुप्ता, मनोज गुप्ता गुड्डू, सुशील गुप्ता, रामसेवक गुप्ता, अनिल गुप्ता, आनंद गुप्ता, डॉ शिव सरण लाल वैश्य, विनोद गुप्ता, संत राम गुप्ता, संकल्प गुप्ता, संदीप गुप्ता, अमित कौशल, दुर्गा प्रसाद गुप्ता पार्षद, वर्षा कौशल इत्यादि ने विशेष योगदान दिया.

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh