कानपुर 5 जुलाई। 12-13 मिर्जापुर नई बस्ती थाना कल्याण पुर निवासिनी विमल दुबे की पत्नी स्वाती दुबे ने कानपुर प्रेसक्लब में वार्ता करते हुए कहा कि उसके ससुर रामनरेश द्विवेदी ने 1994 में विष्णु दयाल, किशोरीलाल व चन्द्र प्रकाश से खरीदे गए प्लाट पर ससुर जी ने निर्माण कराया जिस पर हम लोग रह रहे हैं।
एक जुलाई 2023 को चौकी इंचार्ज आदित्य बाजपेयी अपने 6-7 सिपाहियों के साथ घर का ताला तोड़कर घुस आए , सभी को बाहर निकाल कर अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए अपने साथ थाने ले गए। ममिया सास की बेटी के साथ चौकी इंचार्ज व सदानन्द चतुर्वेदी ने अश्लील हरकत की। घर पर निर्माण के लिए रखे 50 हजार रुपए व दो सोने की चेन लूट कर ले गए।
उक्त जमीन का मुकदमा सिविल जज जूनियर डिवीजन में 852/2023 विचाराधीन है। चौकी इंचार्ज लगातार परिवार को बेदखल करने की धमकी दे रहा है। स्वाती के रिश्तेदार शोभा, शिल्पी, व रंजना को अभी भी बन्धक बना रखा है और समझौते का दबाव बना रहा है।स्वाती प्रसाशन से अपनी सुरक्षा की मांग कर रही है।


















