इनरव्हील क्लब ऑफ एवेलोन का अधिष्ठापन समारोह डीएनजी ग्रैंड होटल गुरुदेव पैलेस के पास संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती संध्या गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम प्रिया सिंह ने गणेश वंदना प्रस्तुत की तत्पश्चात अध्यक्ष निशा गुप्ता सचिव नंदिनी तिवारी कोषाध्यक्ष अनामिका अग्रवाल आई.एस.ओ. नेहा गुप्ता, निता गुप्ता को क्लब की पूर्व अध्यक्ष नंदिनी ने शपथ दिलाई। अध्यक्ष निशा गुप्ता ने आगामी वर्ष के दौरान संपन्न होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। अंकिता, विम्मी और अभिलाषा ने क्लब में शामिल होने वाले मेंबर्स को पिन पहनाई। प्रीति कटियार ने मंच का संचालन किया। अधिष्ठापन समारोह के अवसर पर पल्लवी जैन, हिना सिंह, नंदिता शुक्ला समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहीं।
इनरव्हील क्लब ऑफ एवेलोन का अधिष्ठापन समारोह डीएनजी ग्रैंड होटल गुरुदेव पैलेस के पास संपन्न


















