Advertisement

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में व्यापारियों ने कानपुर कमिश्नरेट को सौंपा ज्ञापन

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में व्यापारियों ने पुलिस आयुक्त महोदय कानपुर कमिश्नरेट को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि सी पी सी रेलवे गोदाम कोपरगंज के ट्रकों के इंट्री पास बनने में होने वाली परेशानियों व अन्य समस्याए हैं। इस बाबत आपको अवगत कराना चाहते है कि सी पी सी रेलवे माल गोदाम कोपरगंज में रेल से आने व जाने वाले माल की ट्रको से ढुलाई कार्य करने में विभिन्न कारणो से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जो कि प्रमुख हैं विगत कई वर्ष पूर्व से नो इंट्री पास का समय प्रातः 9 बजे तक चलता चला आ रहा है वर्तमान मे समय बदल कर प्रातः 8 बजे कर दिया गया है जब कि माल गोदाम में मजदूर लगभग प्रातः 7 बजे तक आती है और नो इंट्री का समय प्रातः 8 बजे होने से ट्रक समय निकल नहीं पाती है और काफी समय तक खड़ी रहने से ट्रक मालिक व व्यापारियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। नो इंट्री का समय पूर्व की भांति प्रातः 9 बजे तक किया जाये।
माल गोदाम के ट्रकों को ट्रैफिक विभाग द्वारा वर्ष 2021 में किए गए चालान जमा कराने का भी दबाव बनाया जा रहा है। जब कि सरकार द्वारा वर्ष 2021 तक के चालान माफ करने के आदेश पारित किए जा चुके है। सन 2021 तक की छूट देते हुए ट्रांसपोर्टरों की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए सन 2022 व सन 2023 के चालानो को जमा करने हेतु कुछ समय दिया जाए।
सी पी सी माल गोदाम कोपरगंज में गेहूं, चावल, चना, मटर, उर्वरक, (खाद ) सीमेंट, नमक, सोडा, सोयाबीन, बारदाना की गाठे, जिप्सम, कपिला पशु आहार, रिफाईंड तेल, प्याज इत्यादि की ढुलाई का कार्य करने वाले सभी ट्रकों को नो इंट्री पास से आवागमन की छूट दी जाय।
दिनांक 06 जुलाई 2023 को ट्रक नम्बर UP78 / CN 2257 सी पी सी माल गोदाम कोपरगंज से सीमेंट लोड कर टाटमिल से होते हुए रामादेवी जा रहा था जिस को रामादेवी पर रोक कर उक्त वाहन को नो इंट्री उल्लंघन मे सीज कर रु 23500 / का चालान कर दिया गया है जब कि उक्त ट्रक पर पूर्व में जारी नो इंट्री पास मौजूद था जिसकी अवधि नये पास न जारी होने तक मान्य थी। साथ ही कहा गया कि सीज ट्रक को बिना जुमाने के छोड़ा जाए। साथ ही अनुरोध कि रेलवे गोदाम के ट्रांसपोर्टरों व व्यापारियों की उपरोक्त समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करेंगे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh