एक और जहां पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सिख समाज के लिए 9 साल में अनेको ऐसे कार्य किए फिर वो गुरु पुत्रों के बलिदान दिवस पर “वीर बाल दिवस “हो या लाल किले पर श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400 वा प्रकाश वर्ष और भी ऐसे कई कार्य किए जो आज तक किसी सरकार ने नहीं किए इसके साथ-साथ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा हर वर्ष अपने आवास पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश करके साहिबजादा दिवस मनाने का कार्यक्रम होता है उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज विधान परिषद के सदस्य विधायक अरुण पाठक ने सिख समाज को श्री गुरु तेग बहादुर जी द्वार सरदार हरिंदर पाल जिन्होंने गुरु कृपा से हस्तलिखित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सेवा की है कार्यक्रम में अशोक नगर से पार्षद छोटे भाई पवन गुप्ता महत्वपूर्ण भूमिका रही कानपुर शहर का सिख समाज श्री अरुण पाठक के द्वारा किए गए कार्य की बहुत-बहुत सरहना करता है और वाहेगुरू जी से अरदास करता है कि वो इसी तरह गुरु घर की सेवा करते रहे कार्यक्रम में सिख समाज के आम और खास लोग रविन्द्र अरोड़ा बिल्ले, हरजीत सिंह कालड़ा, प्रदेश अध्यक्ष सिख वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गुरविंदर सिंह छाबड़ा विक्की उपस्थित रहें।
गुरु तेग बहादुर साहब स्मृति प्रेरणा द्वार का पूजन वा शुभारंभ किया


















