Advertisement

भाजपा के पूर्व विधायक ने सड़क का शिलान्यास किया

कानपुर। सालों से जर्ज़र पड़ी सड़क का भाजपा के पूर्व विधायक रघुनन्दन सिंह भदौरिया ने एक सड़क को दो भाग में 10-10 लाख रुपये की सड़क का उद्धघाटन किया।

कैंट विधानसभा की वार्ड -96 और वार्ड में -73 में इंटरलॉकिंग और डामरीकरण का उद्धघाटन भाजपा के पूर्व विधायक रघुनन्दन सिंह भदौरिया ने किया। सड़क की लागत के लिए 10-10 लाख रुपये प्रस्ताव हुये। भाजपा नेता मनोज, अमृत जायसवाल, नफीस डायमंड, जुगनू, शमशुल हक़, ने बताया कि करीब 1 किलोमीटर सड़क काफी समय से खस्ताहाल पड़ी थी। जिसमें आयेदिन गड्ढों की चपेट ई-रिक्शा पलट जाते है। जिसमें मौजूद सवारी घायल हो जाती है। इस सड़क में बारिस में गड्ढे में पानी भर जाता है। इसकी शिकायत कैंट विधानसभा से पूर्व रघुनन्दन भदौरिया से की गयी जिसके बाद इसका प्रस्ताव हुआ। बुधवार के दिन इसका उद्धघाटन किया गया। अगले दिन से मटेरियल आ जायेगा और बहुत जल्दी काम करवाया जायेगा। जिससे इस सड़क से गुजरने वाले राहगीर और क्षेत्रीय लोगों को राहत मिल जायेगी। शमशुल हक़ ने बताया कि क्षेत्र की जितनी समस्याएं है सब धीरे-धीरे खत्म की जायेगी। मुस्लिम क्षेत्र में जो मुस्लिम भाजपा से खफा है उनको क्षेत्र में विकास करके विश्वास दिलाएंगे और भाजपा में जोड़ने का काम करेंगे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh