Advertisement

रोमिनस पिज्जा एंड बर्गर आउटलेट का उद्घाटन हुआ

कानपुर ! रोमिनस पिज्जा एंड बर्गर आउटलेट का उद्घाटन समारोह आर्य नगर कमल चौराहे के पास बड़े ही शानदार तरीके से हुआ। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि प्रेमलता कटियार रही। प्रेमलता कटियार द्वारा फीता काट कर आउटलेट का उद्घाटन किया गया रोमिनस पिज्जा एंड बर्गर आउटलेट के कानपुर नगर में जहां आज तीन काउंटर का एक साथ उद्घाटन और ग्राहकों के लिए आउटलेट पर डिस्काउंट के साथ स्वाद और गुणवत्ता को परखने के लिए कोल्डड्रिंक के साथ पूरी व्यवस्था रखी गई वहीं आउटलेट के ओनर जय विश्नोई ने बताया कि हमारे आउटलेट पर ग्राहकों के लिए व्यवस्था है उसी तरह हम होम डिलीवरी भी उपलब्ध करा रहें हैं शहर में हमारे सभी आउटलेट चार किलोमीटर के दायरे में कस्टमर्स तक 25 मिनट में स्वादिष्ट और गरमागरम पिज्जा और बर्गर की डिलिवरी उपलब्ध कराएंगे। हमारे आउटलेट और होम डिलीवरी में स्वच्छता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उद्घाटन अवसर पर ओनर जय विश्नोई, पंकज जौहरी, विजय, आबिद, पाठक सहित परिवार के सदस्य और मित्रगण आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh