कानपुर के मोती मोहाल की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि मकान के बंटवारे को लेकर माननीय न्यायालय में मुकदमा चल रहा है जिसकी पैरवी वह स्वयं कर रही है,,, लेकिन दूसरी पार्टी के शंकर और सुमित गुप्ता केस खत्म करने और समझौता करने का दबाव डाल रहे हैं,,, यह भी आरोप लगाया है कि अपने आप को पत्रकार बताने वाले सुनील गुप्ता विपक्षी पार्टी का साथ दे रहे है,,, और समझौता करवाने के नामपर पैसों की डिमांड कर रहे है,,,
पीड़िता का आरोप है कि मकान का विवाद होने पर माननीय न्यायालय में केश दायर किया गया है,,,लेकिन पत्रकार सुनील गुप्ता, शंकर और सुमित गुप्ता का साथ देकर दबाव बना रहे है,,,और वो समझौता कराने के नाम पर पैसो की डिमांड कर रहे है,,,|
कानपुर: महिला ने पत्रकार पर लगाया आरोप, समझौता कराने के नाम पर कर रहा पैसो की डिमांड


















