Advertisement

कानपुर के निवासियों ने बड़े ही धूम धाम से मनाया मुहर्रम का त्यौहार

नबी के दुलारे अली के नारों से गूंजा शहर हसन हुसैन के नाम से पूरे शहर में शरबत के साथ पूरे शहर में लंगर।

कानपुर नगर थाना जाजमऊ क्षेत्र बड़े ही गमजदा होकर मनाया गया मोहर्रम का त्यौहार में बनैठी व झूमर नचा कर अपना हुन दिखाया तू वही हजरत हसन हुसैन के याद में लोगों ने अपने घरों में तिलावत किया और रोजा भी रखा,
मोहर्रम को लेकर कानपुर पुलिस सड़कों पर मुस्तैद दिखी किसी भी अनहोनी को मद्देनजर रखते हुए पूरे शहर में चाक-चौबंद सुरक्षा का इंतजाम किया गया था।

जाजमऊ व चकेरी क्षेत्रों में प्रशासन की चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच लोगों ने मनाया गमी का त्यौहार मोहर्रम अली के चाहने वालों ने खूब लुटाया लंगर ताजिया बनवाकर करवाया फातिहा वही ताजिए के साथ चल रहे मोहर्रम के अखाड़े को क्षेत्रीय लोगों ने जगह-जगह स्टाल लगाकर लंगर लुटाया जाजमऊ और चकेरी में मखदूम शाह 2:00 बजे से ताजिया व जुलूस का कार्यक्रम शुरू हुआ ओम पुरवा, गौशाला, मोतिनगर,शीतला बाजार पुरानी चुंगी होते हुए शाम 7:00 दादा मियां कर्बला पर जाकर समाप्त हुआ, जाजमऊ थाना बनने के बाद ये पहला जुलूस थाना प्रभारी अरविन्द सिंह सिसोधिया, और जाजमऊ थाने क़ी पुलिस टीम ने अपनी ज़िम्मेदारी अच्छे से निभाते हुए जुलूस को निकलवाया इस बीच जाजमऊ थाने में तैनात दो सिपाहि सत्येंद्र सिंह, और नफीस अहमद ने भी दिल खोलकर लंगर किया,कमिश्नरेट पुलिस व पीएसी बल तैनात रहा व S10 सिविल डिफेंस के आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh