कानपुर नगर । दिनांक 01/12/23 समय 18:35 पर सूचना प्राप्त हुई कि बांके बिहारी कम्पाउंड थाना सीसामऊ क्षेत्र में आग लगी हुई है सूचना को अमल में लाकर फायर स्टेशन कर्नल से 0451,0401, फायर स्टेशन फजलगंज से 2463,0564, फायर स्टेशन लाटूश रोड से 0200,0205, फायर स्टेशन किदवईनगर से 0237,फायर स्टेशन मीरपुर से 0241,, फायर स्टेशन जाजमऊ से 0377, फायर स्टेशन पनकी से 0554 के सहित कुल 10 फायर टेंडर घटनास्थल के लिए रवाना हुए घटना स्थल पर जाकर देखा कि आर्यन इंटरप्राइजेज एंड इलेक्ट्रिल गुड्स व एस०आर इंटरप्राइजेज 84/60 बांके बिहारी कंपाउंड में भीषण आग लगी हुई थी, जिसे मुख्य अग्निशमन अधिकारी कानपुर नगर के कुशल नेतृत्व में 10 फायर टेंडरो मय यूनिट की मदद से आग को बुझाना प्रारम्भ किया गया घटनास्थल पर F.S.O फायर स्टेशन लाटूश रोड, F.S.S.O फायर स्टेशन फ़ज़लगंज, F S.S.O मीरपुर, F.S.S.O किदवईनगर घटनास्थल पर मौजूद रहे आग से 5 गैस सिलेंडर से बाहर निकाला गया, व साहनी प्लाई हॉउस व एक अन्य पॉलीथिन फैक्टरी को आग की चपेट में आने से बचाया गया।।अग्निशमन विभाग कानपुर नगर के द्वारा की गई इस त्वरित कार्यवाही से बहुत बड़ी मात्रा में जान माल की हानि को बचाया गया।।सभी व्यापारियों एवम् उपस्थित आमजन द्वारा अग्निशमन विभाग द्वारा किए गए कार्य की भूरी भूरी प्रसंशा की गई।।इस घटना में कोई इंजरी / कोई जनहानि नहीं हुई है।
सीसामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांके बिहारी कंपाउंड में लगी भीषण आग को फायर विभाग की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू , नहीं हुई कोई जनहानि


















