मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को थाना चकेरी पुलिस व सविलांस टीम ने किया गिरफ्तार 11 मोटरसाइकिल दो गाड़ी स्क्रैप 7 गाड़ियों का स्क्रैप माल बरामद।।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त पूर्वी के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय और विभिन्न स्थानों और अन्य जनपदों के चोरी के वाहन व स्क्रैप बरामद हुए हैं।।
\आपको बताते चलें कानपुर कमिश्नरेट पुलिस थाना चकेरी क्षेत्र में मोटरसाइकिल की चोरी की घटनाएं प्रतिदिन बड रही थी रामादेवी सब्जी मंडी से करीब एक दर्जन से अधिक वाहन चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था और वाहन चोरी करके फतेहपुर जिले में आधे दामों में बेच देते थे पुलिस ने चोरों के पास से 20 मोटरसाइकिल बरामद की जिसमें 11 अदद मोटरसाइकिल 9 बाइकों का स्क्रैप बरामद किया मुखबिर की सूचना पर चकेरी पुलिस की टीम ने महाराजपुर थाना क्षेत्र के भेवली शराब ठेके के पास से वाहन चोरो श्याम दुबे अमजद उदयभान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।।


















