Advertisement

सांसदों के निलंबन का हुआ विरोध, गांधी प्रतिमा पर सपा ने किया प्रदर्शन

कानपुर:

लोकसभा से विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ इंडिया के घटक दल लोकतंत्र बचाव प्रदर्शन कर रहे है. कानपुर में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष फजल महमूद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया.
कानपुर की छावनी विधानसभा से सपा विधायक हसन रूमी ने कहा की आजादी के बाद से सबसे ज्यादा सांसदों को लोकसभा से निलंबित किया गया है. उनका कहना था की विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए इस तरह का कुचक्र रचा जा रहा है. इसलिए इस तानाशाही के विरोध में सभी पार्टियां विरोध कर रही हैं. उनका कहना था की आवाज को दबाने वाली ताकतों के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक अपनी आवाज उठाते रहेंगे.
समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष फजल महमूद ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. लोकतंत्र को तोड़ने की जो साजिश रची गई है. उसके खिलाफ सपा अपनी आवाज बुलंद कर रही है.।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh