Advertisement

अलिग टेनरी फाउंडेशन की ओर से सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल और रजाई का वितरण

कानपुर। शीत लहर चालू होते ही अलिग टेनरी फाउंडेशन की ओर से सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल और रजाई का वितरण किया गया। जिसमें मुख्यआतिथि विधानसभा अध्यक्ष रहें।
जाजमऊ स्थित अलिग टेनरी में रविवार को संचालक डॉ. सोहेब अहसन ने कड़क ठंड में सैकड़ों जरूरतमंदों को रजाई कंबल वितरण किया। उन्होने बताया कि ये कार्यक्रम 31 दिसंबर को भी किया जायेगा। इस कार्यक्रम में जो भी जरूरतमंद छूटेगा वह अगले कार्यक्रम रजाई कंबल ले सकेगा। सोहेब ने बताया कि वे कई वर्षों से अपनी रोटी का संचालन कर रहें । जिसमें रोजाना 5 रूपये में सैकड़ों लोग खाना खाते है। उन्होने कहा कि हमारा फाउंडेशन ने कानपुर ही नहीं अन्य जगहों पर जाकर जरूरतमंदों की मदद करता है। वहीं कार्यक्रम में मौजूद विधानसभा अध्यक्ष ने अपने हाथों से कंबल रजाई का वितरण किया। कार्यक्रम में सतीश महाना ने कहा कि मेरी क्षेत्र की जनता मुझसे बहुत प्यार करती है। जब मैं 1990 में व्यापार करता था। जबसे मुझे डॉ. अहसन से मुझे लगाव है। महाना ने कहा जिसके सिर पर ऊपर वाले का आशिर्वाद हो वहीं सबकी मदद कर सकता है। महाना ने कहा जरूरतमंदों की मदद करना ही इंसानियत है। मैं 1995 में राजनीति में जब से मै डॉ. सोहेब अहसन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा हूं। इस कार्यक्रम में फहद अहसन, जैद अहसन, साद अहसन, जेपी शर्मा , अनवार हुसैन समेत अन्य लोग मौजूद रहें ।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh