कानपुर। श्री महाराजा अग्रसेन वंशज सभा कानपुर द्वारा आयोजित 27वा विवाह योग अग्रवाल युवक युवती परिषद सम्मेलन का आयोजन राम कृपा लाल डिग्री कॉलेज के सामने सिविल लाइंस कानपुर में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल गोविंद प्रसाद अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल को पुष्प हार स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। शुभारंभ संयोजक आलोक अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल ने किया। जिसमें सर्वप्रथम कन्या व उसके परिवार को बारी-बारी से मंच पर बुलाकर परिचय करना शुरू किया वह लड़के पक्ष के परिवार को भी बारी-बारी से मंच पर बुलाकर परिचय कराया सिलसिला रात 7:00 बजे तक चलता रहा। समाजसेवी ने कहा कि सभा द्वारा निर्धारित सामूहिक विवाह जो की मैं मानता हूं एक पूर्ण यज्ञ है इससे बड़ा वह पुनीत कार्य कोई नहीं हो सकता अधिक से अधिक जोड़ों का सामूहिक विवाह करना चाहिए जिससे सामूहिक विवाह का परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में आज के अतिरिक्त स्वरूप समाज को भी इन कार्यक्रमों को करने की प्रेरणा मिले।
श्री महाराजा अग्रसेन वंशज सभा ने युवक युवती परिचय सम्मेलन का किया आयोजन


















