शीतकालीन अवकाश लेकर आता है अपूर्व उत्साह और जोश क्योंकि बच्चों का मनपसंद सांताक्लाज जो आ जाता है टाफियों और उपहारों के साथ इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पश्विक स्कूल कल्याणपुर के प्रांगण में क्रिसमस कारनेवल का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा एक से पांच तक के बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ० अर्चना निगम के द्वारा किया गया बच्चों ने एक विशेष सभा का आयोजन किया जिसमें फैशन शो क्रिसमस, लघु नाटिका गीत संगीत नृत्य का सुंदर समायोजन था अभिभावक विशेष साक्षी बने सफेद और लाल कपड़ों में सभी एकरसता का परिचय देते हुए अति सुंदर प्रतीत हो रहे थे सभा का विशेष आकर्षण बच्चों के लिए तरह-तरह के झूले और खेलों का आयोजन था।अभिभावकों को लिए मिनट के खेलों का आयोजन किया गया था।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना निगम जी ने सभी बच्चों को क्रिसमस की बधाई दी सभी क्रिसमस के उत्सव के अभूतपूर्व आनंद के साथ घर की ओर गए।
दिल्ली पब्लिक स्कूल, कल्याणपुर, में क्रिसमस कार्निवल


















