आवास विकास हंसपुरम स्थित एस जे एजुकेशन सेंटर का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुभूति 2023 बड़े ही धूम धाम से संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं ने विभिन्न कला कौशल गीत, नाट्य, समूह नृत्य का अद्भुत प्रदर्शन किया। जहां एक ओर एसिड अटैक नाट्य द्वारा महिला सशक्ति करण का संदेश दिया , वहीं दूसरी ओर रामायण का मंचन कर बच्चों ने अपनी संस्कृति का परिचय दिया। इस दौरान सोमेश तिवारी , प्रथम , सुमित , आयुषी आदि बच्चों की प्रस्तुति काबिल ए तारीफ रही।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आई ए एस अधिकारी डॉ हीरा लाल पटेल जी का स्वागत प्रबंधक श्री सुबोध कटियार जी ने किया। सभी अतिथियों का अभिनंदन प्रधानाचार्य श्री देवेश अवस्थी ने किया।
एस जे एजुकेशन सेंटर का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाया गया


















