सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल आज़ाद नगर कानपुर सोमवार फिनिक्स 2023 का आगाज करते हुए यह विद्यालय में खेल रंगारंग कार्यक्रम मनाया गया प्रस्तुत कार्यक्रम का शुभारभ जे सी पी आनंद प्रकाश तिवारी जी के हाथों से दीप प्रज्वलित किया गया। प्रस्तुत कार्यक्रम में मुख्य चेयरपर्सन के साथ मुख्य अतिथि, डायरेक्टर सर देबांग राज तयाल असिस्टेंट डायरेक्टर ईशु कौशिक के साथ-साथ सभी शिक्षक गण, छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया सर्वप्रथम खेल की परंपरा रही है कि मशाल को जलाकर शुभारंभ हुआ तत्पश्चात गणेश वंदना जो की अत्यंत आवश्यक होती है किसी कार्य को सफल बनाने हेतु के नन्हें मुन्ने बच्चों ने स्वागत गान गाकर सभी को सुरीले स्वरों के साथ मनमुग्ध किया। दूसरे कार्यक्रम की शुरुआत के पहले प्री प्राइमरी द्वारा नारा मऊ और आजाद नगर के बच्चों ने अलग-अलग प्रकार की दौड़ में भाग लिया जो कि बड़े आकर्षण का केंद्र रहा। उसके पश्चात नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें वीर प्रताप की शिवाजी और महाराणा प्रताप के बारे में नृत्य प्रस्तुत किया गया सभी ने बड़े ही उत्साह से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए मुंबा नृत्य तथा साड़ी डिल से सभी के माता-पिता ने बच्चों की प्रस्तुत को सराहा उद्घाटन भाषण और दीप प्रज्वलित कर मार्च पास्ट रिले रेस 100 मीटर दौड, लंबी कूद, डिस्कस थ्रो में जो भी प्रतिभागी विजय रहे उन्हें स्वर्ण एवं रजत पदक प्रदान किया गया प्रस्तुत खेल रंगारंग कार्यक्रम में डांस, माता-पिता की रेस के अलावा आजाद नगर के बच्चों के द्वारा इंटर हाउस और हवा में रहने वाले कुछ रोमांचक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जो की बहुत ही आश्चर्यचकित कर देने वाले थे। सभी अध्यापक तथा वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने प्यारे यीशु मसीह का कार्यक्रम भी मनाया गया अंत में की तरफ से धन्यवाद प्रस्तुत किरत गया और विनर को बहुत-बहुत बधाई दी गई।
सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल का वार्षिक उत्सव मनाया गया


















