:संत आसाराम बापू आश्रम में तुलसी पूजन दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संत आसाराम के अनुयायियों ने सबसे पहले संत आसाराम का पूजन किया तत्पश्चात तुलसी जी का पूजन कर शोभायात्रा निकाली। इस अवसर पर संजय सिंघानी ने बताया कि पूज्य संत आसाराम जी बापू द्वारा प्रेरित तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। तुलसी पूजन से सुख शांति समृद्धि व आरोग्य प्रदान होता है, तुलसी दरिद्रता नाशक है। तुलसी एक होने के साथ इसके अनेक लाभ है। साथ ही यह भी कहा कि तुलसी वैज्ञानिक तथ्यों के साथ कई रोगों का नष्ट करने वाली मानी जाती है। ब्रह्मवैवर्त पुराण में तुलसी नामाष्टक का उल्लेख मिलता है। 25 दिसंबर को सभी आश्रमों में तुलसी विवाह का आयोजन भी किया जाता है, जिनको संतान नहीं हो रही हो। ऐसे पति-पत्नी के जोड़े इस दिन आश्रम में आए और तुलसी विवाह के निमित्त तुलसी जी का कन्यादान करें, इससे उन्हें कन्यादान का पुण्य प्राप्त होता है।
पूज्य संत आसाराम बापू द्वारा प्रेरित तुलसी पूजन दिवस मनाया गया


















