कुख्यात अपराधी स्वर्गीय गुड्डन बम बाज के परिवार के द्वारा करा जा रहा है एक प्लाट पर कब्जा पूरा मामला 95/33 पेज बाग बेकन गंज का बताया जा रहा है, जहां 100 गज के प्लाट पर स्वर्गीय गुड्डन बम बाज के परिवार की नजर पड़ी,
और कहते हैं खाली प्लाट देखा नहीं की माफियाओं की नजर उस प्लांट पर चली जाती है,
जहां प्लाट खाली देख पीछे से दीवार तोड़कर गुड्डन बम बाज की बहन (शमशाद बेगम उर्फ मुन्नी) उसका भाई (इरफान) और उसके अज्ञात साथियों के द्वारा प्लाट की पीछे से दीवार तोड़कर अपना सामान रख दिया जाता है, और बड़ी ही सफाई से उस प्लाट पर अपना मलिकाना हक भी जताने लगते हैं,बेगमगंज पेज बाग के पूरे क्षेत्र में स्वर्गीय गुड्डन बम बाज और उसके परिवार की तूती बोलती है, यह इतने बड़े हिस्ट्री शीटर रह चुके हैं, कि इनके सामने कोई भी परिवार खड़ा नहीं होता, दहशत में इनके सामने कोई आता नहीं है,
वही गुड्डन बम बाज की बहन बड़ी सफाई से कहती है कि मामला कोर्ट में चल रहा है, बल्कि कोर्ट में मामला सड़क का था ना कि प्लाट का,वही प्लाट के असली मालिक (महब हाशिम) ने बेगमगंज थाने में गुडन बम बाज की बहन के खिलाफ एप्लीकेशन भी दी है, मीडिया के सामने गुहार भी लगाई है, कि ऐसे दबंग हिस्ट्रीशीटर से उनके प्लाट को बचाया जाए और उनकी रक्षा करी जाए, जान से मारने की, धमकी दी जा रही है, झूठे मुकदमे में फसाने की, धमकी दी जा रही है, एप्लीकेशन वापस लेने की धमकी दी जा रही है।
वही प्लाट के ओनर के एडवोकेट (फिरोज खान) का कहना है की बल्कि उनके पास प्लांट की रजिस्ट्री प्लाट का दाखिल खारिज सारे पेपर मौजूद हैं, फिरोज खान ने पुलिस प्रशासन योगी आदित्यनाथ से गुहार भी लगाई है की ऐसे दबंग माफियाओं लोगों से उन्हें न्याय दिलाए।
देखने वाली बात तो यह है कि जहां योगी आदित्यनाथ का सख्त शासन पूरे उत्तर प्रदेश में चल रहा है, वहां कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनका काम है खाली प्लाट पर कब्जा करना, और उसके बाद पैसे वसूलना ऐसे दबंग लोगों पर कानून का डंडा कब चलता है, जेल की सलाखों के पीछे जाते हैं, यह तो आने वाला वक्त बताएगा।
कुख्यात अपराधी स्वर्गीय गुड्डन बम बाज के परिवार के द्वारा करा जा रहा है एक प्लाट पर कब्जा।


















