कानपुर के संत नगर चौराहे पर फिटनेस लार्ड यूनिसेक्स जिम का उद्घाटन किदवई नगर के पूर्व विधायक अजय कपूर के कर कमलो द्वारा किया गया अजय कपूर के द्वारा बताया गया की लोग इस जिम मे आये और सस्ते दाम पर जिम करे लोगो से उनहोंने ने अपील भी की सभी लोग पान मसाला, सिगरेट,तथा नशामुक्ति से दूर रहे जिम करने से स्वास्थ्य व निरोग रहेगे जिम के डारेक्टर रिशेष श्रीवास्तव ने बताया की आप लोग हमारे जिम मे एक बार सेवा का मौका दे हम आप को विशेष दामों मे जिम करने का मौका देंगें अन्त मे आये सभी लोगो को रिशेष श्रीवास्तव ने धन्यवाद दिया मैनेजर विष्णु कुमार श्रीवास्तव, आकाश वर्मा, रवि श्रीवास्तव, वंश श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे!
फिटनेस लार्ड यूनिसेक्स जिम का उद्घाटन पूर्व विधायक अजय कपूर द्वारा किया गया


















