किडज़ी पनकी प्रीस्कूल में क्रिसमस एवं न्यू ईयर कार्निवाल का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों और विभिन्न गेम और झूले लगाए गए थे कार्निवल में माता-पिता के द्वारा खाने के स्टाल भी रखे गए थे और आकर्षक खरीदारी के लिए भी कई स्टॉल थे सभी के लिए मुफ्त प्रवेश के साथ लाइव म्यूजिक का भी आयोजन था मुख्य रूप से संस्थान के डायरेक्टर श्रद्धा अग्रवाल और शुभम जैन ने सभी का स्वागत किया सीनियर केजी के बच्चों ने क्रिसमस कैरोल बहुत ही मधुर आवाज में गाया और दो बच्चों ऋदांश और युवान ने कैसियो पर उनका साथ दिया!
किडज़ी पनकी प्रीस्कूल में क्रिसमस एवं न्यू ईयर कार्निवाल का आयोजन हुआ


















